शिक्षकों से पटना चलने की अपील
जीरादेई . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के आह्वान पर विधानसभा घेराव की तैयारी में जिले के नियोजित शिक्षक लग गये हैं. इसके लेकर संघ के अध्यक्ष मंगल कुमार साह व महासचिव सुधीर कुमार शर्मा ने प्रखंड के भरौली, मियां के भटकन, गड़ार, जमापुर तथा जीरादेई पंचायतों का भ्रमण कर 31 मार्च […]
जीरादेई . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) के आह्वान पर विधानसभा घेराव की तैयारी में जिले के नियोजित शिक्षक लग गये हैं. इसके लेकर संघ के अध्यक्ष मंगल कुमार साह व महासचिव सुधीर कुमार शर्मा ने प्रखंड के भरौली, मियां के भटकन, गड़ार, जमापुर तथा जीरादेई पंचायतों का भ्रमण कर 31 मार्च को पटना में विधानसभा घेराव में भाग लेने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष श्री साह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार वेतनमान देने के साथ – साथ अन्य मांगों को नहीं मान लेती. मौके पर मनोज कुमार यादव, अभय कुमार, सतीश श्रीवास्तव, अरविंद पांडे, मनोज मांझी, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र शर्मा, अजय यादव, शंभु यादव, प्रेमचंद्र, अशोक यादव, हिमांशु कुमार व सुनील कुमार बैठा सहित कई शिक्षक मौजूद थे.