मनी सम्राट अशोक की जयंती
तरवारा . बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के दीनदयालपुर स्थित सम्राट नगर में अशोक जयंती के मौके पर विधवा महिलाओं के द्वारा पंचशील ज्वलित कर सम्राट अशोक की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर अभिभावकों के सम्मान में माता पिता को पुत्रों और बहुओं द्वारा हमेशा देवी और देवताओं जैसा सम्मान देते रहने की प्रतिज्ञा दिलायी गयी. […]
तरवारा . बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के दीनदयालपुर स्थित सम्राट नगर में अशोक जयंती के मौके पर विधवा महिलाओं के द्वारा पंचशील ज्वलित कर सम्राट अशोक की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर अभिभावकों के सम्मान में माता पिता को पुत्रों और बहुओं द्वारा हमेशा देवी और देवताओं जैसा सम्मान देते रहने की प्रतिज्ञा दिलायी गयी. मौके पर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि विश्व विजेता प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान के 37 साल के शासन काल में भारत को सोने की चिडि़या कहा गया था. उन्होंने कहा कि भारत के लोग बौद्ध धर्म की नीति को अपना कर देश को कुरीतियों से दूर करें. इस अवसर पर हीरालाल सिंह, दिलीप प्रसाद, अविनाश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मजिस्टर सिंह, कृष्ण कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. शिक्षक संघ की बैठक तरवारा . नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई सीवान के जिला उपाध्यक्ष मो शाहिद आलम की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय पचरुखी में एक बैठक हुई,जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पचरुखी के सभी विद्यालयों में भ्रमण किया जाये और साथ ही यह भी चर्चा की गयी कि सभी शिक्षक आगामी 31 मार्च को ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में पटना पहुंच कर विधान सभा का घेराव करें. बैठक में विवेक यादव, ब्रजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, धनंजय साह, मजरूल हक, सोफिया खातून, देवंती कुमारी, सुनीता कुमारी, निर्मला देवी आदि मौजूद थे.