प्रताडि़त कर विवाहिता की जला कर की थी हत्या
मृतका के भाई ने एसपी को आवेदन देकर अपनी बहन की हत्या का लगाया आरोपघटना सहायक सराय थाने के टेघड़ा गांव कीआवेदन में अपनी बहन के पति व घरवालों को किया आरोपितसीवान . शनिवार को सहायक सराय थाने के टेघड़ा गांव में आग से झुलस कर हुई महिला की मौत के मामले में नया मोड़ […]
मृतका के भाई ने एसपी को आवेदन देकर अपनी बहन की हत्या का लगाया आरोपघटना सहायक सराय थाने के टेघड़ा गांव कीआवेदन में अपनी बहन के पति व घरवालों को किया आरोपितसीवान . शनिवार को सहायक सराय थाने के टेघड़ा गांव में आग से झुलस कर हुई महिला की मौत के मामले में नया मोड़ उस समय आ गया, जब मृतका के भाई ने अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया. गुठनी थाने के सरेया गांव के जगदीश मिश्र के पुत्र व मृतका के भाई विकास मिश्र ने रविवार को एसपी विकास वर्मन को आवेदन देकर अपनी बहन आशा देवी को प्रताडि़त कर उसकी ससुरालवालों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है. विकास ने कहा है कि उसकी बहन की शादी 1991 में टेघड़ा गांव के भगवती पांडेय के पुत्र सभापति पांडेय के साथ हुई थी. उसने बताया कि उसका बहनोई शराबी है तथा उसकी बहन को मारता व पीटता था. कई बार उसने आशा देवी को मायके से पैसे मंगाने को कहा. विकास ने कहा है कि उसके बहनोई ने शनिवार को उसकी बहन को प्रताडि़त कर जला कर हत्या कर दी. उसने बताया कि घटना की जानकारी उसकी भगिनी ने दी.थानाप्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि मृतका के भाई के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है.