भंडारे में शमिल हुए लोग

मैरवा . नगर स्थित रामजानकी मठिया पर रविवार को आयोजकों ने भंडारे का आयोजन किया, जिसमें करीब दो हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. नौ दिनों तक चली रामकथा व यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. कथावाचक डॉ श्रीधर स्वामी आचार्य ने बताया था कि प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही कथा सुनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

मैरवा . नगर स्थित रामजानकी मठिया पर रविवार को आयोजकों ने भंडारे का आयोजन किया, जिसमें करीब दो हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. नौ दिनों तक चली रामकथा व यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. कथावाचक डॉ श्रीधर स्वामी आचार्य ने बताया था कि प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही कथा सुनने का लाभ लोगों को मिलता है़ कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ दिनेशचंद्र प्रसाद, दयाशंकर प्रसाद, भागवत प्रसाद, नंदलाल जायसवाल, जितेंद्र कुमार, क्षीर सागर, राजकुमार, संदीप तुरहा, पिंटू जायसवाल, विनोद कुमार, अनिल प्रजापति, नंदजी बरनवाल समेत अन्य लोग लगे थे.नर्तकी के साथ कर्मचारी दो लाख ले हुआ फरारमैरवा . स्टेशन चौक स्थित एक ऑर्केस्ट्रा का कर्मचारी एक नर्तकी के साथ मालिक के दो लाख 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है़ साथ ही सट्टा के लिए रखे साउंड आदि सामान भी ले गया है. उक्त घटना की शिकायत ऑर्केस्ट्रा मालिक छोटेलाल गुप्ता ने परिवाद पत्र के आधार पर की है, जिसके अनुसार थाना क्षेत्र के बैकुंठछापर गांव का नागेंद्र कुशवाहा ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी चांदनी को जीवनसाथी बनाने का लालच देकर मालिक छोटेलाल की गैरहाजिरी में सट्टा से आये नकद रुपये व सामान लेकर फरार हो गया. नप के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना देगी किसान सभामैरवा . नगर पंचायत की कुव्यवस्था से नाराज पहले माले और अब 10 अप्रैल को भाकपा की किसान सभा अनिश्चितकालीन धरना देगी़ उनकी मांगों पर सिर्फ आश्वासन मिलने के कारण किसान महा सभा काफी नाराज है़ एक बैठक कर पूर्व विधायक गिरधारी राम ने कहा कि इस कुव्यवस्था की सारी जिम्मेवारी नगर पंचायत की है़

Next Article

Exit mobile version