इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू
इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान व वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में कला संकाय की कॉपियों का होना है मूल्यांकन बोर्ड के अनुसार एक परीक्षक को एक दिन में मात्र 40 कॉपियां ही जांचनी हैं सीवान : गत माह हुई इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन […]
इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू
डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान व वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में कला संकाय की कॉपियों का होना है मूल्यांकन
बोर्ड के अनुसार एक परीक्षक को एक दिन में मात्र 40 कॉपियां ही जांचनी हैं
सीवान : गत माह हुई इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन सोमवार से शुरू हो गया. मूल्यांकन के लिए जिले में दो केंद्र बनाये गये हैं , जिनमें वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज व डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय शामिल हैं. मूल्यांकन के प्रथम दिन दोनों कें द्रों पर परीक्षकों के योगदान का कार्य देर शाम तक चलता रहा. मूल्यांकन केंद्र डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 260 परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए लगाया गया है, जबकि 40 प्रधान परीक्षक होंगे.
मूल्यांकन केंद्र प्रभारी सह प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि मूल्यांकन क ार्य में लगे सभी शिक्षकों को पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया है. यहां विज्ञान संकाय की कॅापियों का मूल्यांकन होना है. वहीं मूल्यांकन केंद्र वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 47 प्रधान परीक्षक व 347 सहायक परीक्षक मूल्यांकन कार्य को अंजाम देंगे. मूल्यांकन केंद्र प्रभारी गिरीश मिश्र ने बताया कि कॉपियों की जांच सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक की जायेगी.
उन्होंने बताया कि बोर्ड की तरफ से एक परीक्षक को एक दिन में मात्र 40 कॉपियां ही जांच करनी हैं. इस केंद्र पर कला संकाय के 19 विषयों का मूल्यांकन होगा. इसके लिए विषय वार अलग-अलग को-अॅार्डिनेटरों को नियुक्त किया गया है, जिनमें डॉ अशोक मिश्र, डॉ बीके सिन्हा, डॉ समी अहमद, सैयद अलाउद्दीन, अली हैदर, अजरुन सिंह, शशि कांत सिंह व रामा कांत पांडे शामिल हैं.
एक अप्रैल से विद्यालय चलेंगे प्रात:कालीन
सीवान . प्रारंभिक विद्यालयों के प्रात:कालीन संचालन से संबंधित शिक्षकों के बीच ऊहापोह की स्थिति को देखते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव ने पूर्व की भांति अवकाश तालिका के आधार पर संचालन की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इस दौरान विद्यालयों का संचालन सुबह 6.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा.