छह को होगा हरि राम बाबा के कैसेट का लोकार्पण
सीवान : बाबा हरि राम ब्रह्म की महिमा का बखान करने वाले ऑडियो कैसेट बाबा हरि राम राउर महिमा अपार की लांचिंग छह अप्रैल को मैरवा के लंगड़पुरा में होगी. इसी दिन बाबा हरि राम पर बनने वाले वीडियो अलबम की शूटिंग का भी श्री गणोश होगा. श्रद्धालुओं के बीच ऑडियो कैसेट का नि:शुल्क वितरण […]
सीवान : बाबा हरि राम ब्रह्म की महिमा का बखान करने वाले ऑडियो कैसेट बाबा हरि राम राउर महिमा अपार की लांचिंग छह अप्रैल को मैरवा के लंगड़पुरा में होगी. इसी दिन बाबा हरि राम पर बनने वाले वीडियो अलबम की शूटिंग का भी श्री गणोश होगा. श्रद्धालुओं के बीच ऑडियो कैसेट का नि:शुल्क वितरण भी होगा. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की आशंका. इसकी जानकारी देव दर्शन फिल्म प्रोडक्शन के प्रमुख उपेंद्र पांडे ने दी.