अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ प्रदर्शन
फोटो: 23 थाने के समक्ष प्रदर्शन करतीं महिलाएंसीवान: धनौती ओपी थाना क्षेत्र के धनौती गांव की करीब तीन दर्जन से अधिक महिलाओं ने शुक्रवार को थाने पहुंच कर अवैध शराब के कारोबार व बिक्र ी पर रोक लगाने की मांग करते हुए जम कर प्रदर्शन किया. इस संबंध में उन लोगों द्वारा एक आवेदन थानाध्यक्ष […]
फोटो: 23 थाने के समक्ष प्रदर्शन करतीं महिलाएंसीवान: धनौती ओपी थाना क्षेत्र के धनौती गांव की करीब तीन दर्जन से अधिक महिलाओं ने शुक्रवार को थाने पहुंच कर अवैध शराब के कारोबार व बिक्र ी पर रोक लगाने की मांग करते हुए जम कर प्रदर्शन किया. इस संबंध में उन लोगों द्वारा एक आवेदन थानाध्यक्ष अजय मिश्र को देकर कार्रवाई की मांग की हैं. आवेदन में कहा गया हैं कि हम लोगों के बच्चे और पति शराब पीकर मर रहे हैं. हमारे आंदोलन से सरकारी शराब की दुकान बंद हो गयी. अब अवैध शराब के धंधे पर रोक की आवश्यकता है. थानाध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस इस संबंध में कार्रवाई करती रहती हैं. आपके आवेदन पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जायेगा.