फइनल मैच में नया किला ने रामपुर को 24 रनों से हराया
आशी नगर में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फोटो- 07 मैच के दौरान मंचासिन अतिथि मंसूर आलम व अन्यसीवान. शहर के आशि नगर मुहल्ला में आशि नाइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसके फाइनल मैच में नया किला ने रामपुर को 24 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच का […]
आशी नगर में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फोटो- 07 मैच के दौरान मंचासिन अतिथि मंसूर आलम व अन्यसीवान. शहर के आशि नगर मुहल्ला में आशि नाइट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसके फाइनल मैच में नया किला ने रामपुर को 24 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष व वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. टूर्नामेंट में 24 टीमों ने भाग लिया. जिसमें प्रतापपुर इलेवन, तेतरिया, दक्षिण टोला, पुरानी बजाजी, श्रीनगर, हाफिजी चौक, रामपुर, जामो बाजार, चांदपाली, आनंद नगर, नवलपुर, आदि टीमें शामिल हैं. फाइनल मैच के दौरान नया किला ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में तीन विकेट खो कर 46 रन बनाया. जवाब में उतरी रामपुर की टीम ने बाइस रन बना कर ऑल आउट हो गयी. जिससे नया किला ने मैच को 24 रनों से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इस दौरान मैन ऑफ द मैच नया किला के अरमान हुसैन व मैन ऑफ द सिरिज रामपुर के सदाब को दिया गया. मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, अस्मुदीन अहमद, महबूब आलम, शमशाद अली, सत्येंद्र मिश्र, मो यूसुफ, सोनू सहित कई लोग उपस्थित रहे.