मुंशी से रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार

तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गंडक नहर के समीप स्थित एक कंपनी के मुंशी की पिटाई कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में पूर्व चौकीदार गोरख चौधरी व कृष्णा साह शामिल हैं. प्राइवेट कंपनी के मुंशी दीपक कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:04 PM

तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गंडक नहर के समीप स्थित एक कंपनी के मुंशी की पिटाई कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में पूर्व चौकीदार गोरख चौधरी व कृष्णा साह शामिल हैं. प्राइवेट कंपनी के मुंशी दीपक कुमार सिंह ने थाने में एफआइआर दर्ज कर चौकी हसन के पूर्व सरपंच सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा,पूर्व चौकीदार गोरख चौधरी,कृष्णा साह,सतन चौधरी,राजेश साह समेत 16 लोगों को नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष उद्धव सिंह ने छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.पिटाई के मामले में चार नामजदसीवान. पचरूखी थाना क्षेत्र के जूड़ीहाता गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट मंे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल उमेश कुमार सिंह को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उमेश कुमार सिंह ने इस मामले में पट्टीदार कलक्टर सिंह,बलिष्टर सिंह,राजीव रंजन कुमार व रवि रंजन कुमार को आरोपित किया है.

Next Article

Exit mobile version