अधिवक्ता के घर चोरी करते धराया
फोटो-19-गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ करती पुलिससीवान.रविवार को नगर परिषद कार्यालय के समीप अधिवक्ता श्रीनिवास राय के घर से बक्सा चुरा कर भागते बदमाश को भवन स्वामी ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.पकड़ा गया चोर नगर थाना के शुक्ल टोली निवासी चंद्रमा साह है.नगर थाना पुलिस चंद्रमा को गिरफ्तार कर ली है.गिरफ्तार चंद्रमा बक्सा लेकर […]
फोटो-19-गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ करती पुलिससीवान.रविवार को नगर परिषद कार्यालय के समीप अधिवक्ता श्रीनिवास राय के घर से बक्सा चुरा कर भागते बदमाश को भवन स्वामी ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.पकड़ा गया चोर नगर थाना के शुक्ल टोली निवासी चंद्रमा साह है.नगर थाना पुलिस चंद्रमा को गिरफ्तार कर ली है.गिरफ्तार चंद्रमा बक्सा लेकर भाग रहा था.क्षेत्रीय कार्यालय हटाने पर होगा आंदोलनसीवान. सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को शहर से हटा कर मोतिहारी ले जाने का जदयू विरोध करेगी. रविवार को पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम की अध्यक्षता मेंे मोहद्दीपुर में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में अब्दुल करीम रिजवी,मोबारक अंसारी,बिगन सिंह,लाल बाबू प्रसाद,विजय साह,अली इमाम,अरुण सिंह,सैयद वासिफ प्रमुख रूप से मौजूद रहे.