किसी भी शर्त पर नहीं होगा कोल्ड स्टोर का निर्माण

तरवारा. चौकी हसन में सोमवार को चौकी हसन पंचायत के मुखिया चुन्नू मियां की अध्यक्षता में एक कोल्ड स्टोर निर्माण कार्य रोकने व लाइसेंस रद्द करने व स्थानीय प्रसासन द्वारा गिरफ्तार कर परेशान करने को लेकरबैठक की गयी. जिसमें सांसद ओमप्रकाश यादव ,बड़हरिया विधायकश्यामबहादुर सिंह , महाराजगंज विधायक डॉ कुमार देवरंजन सिंह, जदयू नेता इंदरदेवसिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:04 PM

तरवारा. चौकी हसन में सोमवार को चौकी हसन पंचायत के मुखिया चुन्नू मियां की अध्यक्षता में एक कोल्ड स्टोर निर्माण कार्य रोकने व लाइसेंस रद्द करने व स्थानीय प्रसासन द्वारा गिरफ्तार कर परेशान करने को लेकरबैठक की गयी. जिसमें सांसद ओमप्रकाश यादव ,बड़हरिया विधायकश्यामबहादुर सिंह , महाराजगंज विधायक डॉ कुमार देवरंजन सिंह, जदयू नेता इंदरदेवसिंह पटेल भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह पटेल तथा बड़हरिया गोरियाकोठी व पचरु खीप्रखंड की दर्जनों पंचायत के मुखिया तथा सरपंच व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया. फाइनल मुकाबला आज दरौली. प्रखंड के दोन बाजार में द्रोण स्टेडियम में जेआर कॉन्वेंट विद्यालय द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज उत्तर प्रदेश के चुरिया नदौली व मैरवा के बीच खेला जायेगा़ जिसके मुख्य अतिथि एसपी विकास वर्मन होंगे. ़एसपी श्री वर्मन पहले जॉन एलियन साइंस कोचिंग का उद्घाटन करेंगे़ उक्त जानकारी टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अध्यक्ष सह विद्यालय के संस्थापक कुमार बिहारी पांडेय ने दी. बीडीओ को दिया आवेदनअसांव. प्रखंड के के जयजोर पंचायत समिति सदस्य विनोद राम ने बीडीओ पन्नलाल को एक आवेदन के माध्यम से पूर्व इंदिरा आवास सहायक नंदकिशोर यादव के खिलाफ आरोप लगाया है कि लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण नहीं किया गया़ पासबुक के लिए लाभुको से पैसे की मांग की जाती है़ पैसा देने पर पासबुक दिया जाता है़

Next Article

Exit mobile version