मनरेगा का भुगतान अब सीधे मजदूरों के खाते में

पहल. खाते में धन भेजने की शुरू हुई प्रक्रियाइलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत है की गयी है व्यवस्था-जिले में प्र्रक्रिया शुरू करने में सिसवन प्रखंड है सबसे आगेसीवान. मनरेगा की मजदूरी के लिए अब कामगारों को मुखिया के घरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. मनरेगा मजदूरों के खाते में भुगतान सीधे भेजने की प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 5:03 PM

पहल. खाते में धन भेजने की शुरू हुई प्रक्रियाइलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत है की गयी है व्यवस्था-जिले में प्र्रक्रिया शुरू करने में सिसवन प्रखंड है सबसे आगेसीवान. मनरेगा की मजदूरी के लिए अब कामगारों को मुखिया के घरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. मनरेगा मजदूरों के खाते में भुगतान सीधे भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, जिससे भुगतान में लेटलतीफी भी कम हो जायेगी.मनरेगा में गोलमाल की शिकायतों को दूर करने के लिए शासन स्तर पर लगातार पहल की जा रही है. जिससे कि मजदूरों को काम मिल सके तथा मजदूरी का भुगतान भी समय से किया जा सके. ऐसे में पूरी योजना में अधिक -से – अधिक पारदर्शिता मजदूरों के हित में होगी, जिसे देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की गयी है. नयी व्यवस्था के तहत मजदूरों के खाते में सीधे धनराशि भेज दी जायेगी.यह कार्य पीओ व बीडीओ के माध्यम से होगा. उनके द्वारा बैंकों को एफटीओ भेजा जायेगा.जिले में फिलहाल सिस्टम को सिसवन प्रखंड के तरफ से शुरू किया गया है.जिससे प्रथम चरण में तकरीबन डेढ़ सौ मजदूर लाभान्वित हुए हैं. डीआरडीए के निदेशक रामानुज ने कहा कि नयी प्रक्रिया से मजदूरों को उनके काम का भुगतान जल्द हो जायेगा.साथ ही भुगतान की प्रक्रिया में कोई अवरोध भी नहीं पैदा होगा.

Next Article

Exit mobile version