जनता परिवार का विलय सत्ता लोलूपता का नमूना : व्यास
जंगल राज टू की सरकार से कराह रही जनताफोटो- 04 भाजपा नेता कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंहसीवान. जनता परिवार का विलय सत्ता लोलूपता व वंशवाद की राजनीति करनेवालों का गंठबंधन है. जिसका एकमात्र उद्देश्य किसी तरह सत्ता पर कायम रहना है. उक्त बातें नगर उप सभा पति सह प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य कर्णजीत सिंह […]
जंगल राज टू की सरकार से कराह रही जनताफोटो- 04 भाजपा नेता कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंहसीवान. जनता परिवार का विलय सत्ता लोलूपता व वंशवाद की राजनीति करनेवालों का गंठबंधन है. जिसका एकमात्र उद्देश्य किसी तरह सत्ता पर कायम रहना है. उक्त बातें नगर उप सभा पति सह प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए लालू व नीतीश किसी भी हद तक जा सकते हंै. श्री सिंह ने कहा कि इस सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रशासन और पुलिस का मनोबल तोड़ने का काम किया जा रहा है. बिहार में भाजपा के नेतृत्व में राजग की सरकार बनेगी. इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार रोज, संजय पांडेय, प्रशांत दूबे आदि मौजूद थे.