बीडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक
रघुनाथपुर. बीडीओ कृष्ण कुमार ने प्रखंड के सभाकक्ष में प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ मंगलवार को एक बैठक की़ जिस दौरान आगामी 12 अप्रैल को सभी बीएलओ को अपने -अपने बूथों पर रहने का निर्देश दिया़ साथ ही यह भी बताया कि प्रत्येक मतदाता को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा […]
रघुनाथपुर. बीडीओ कृष्ण कुमार ने प्रखंड के सभाकक्ष में प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ मंगलवार को एक बैठक की़ जिस दौरान आगामी 12 अप्रैल को सभी बीएलओ को अपने -अपने बूथों पर रहने का निर्देश दिया़ साथ ही यह भी बताया कि प्रत्येक मतदाता को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है़ यह पूरे भारत में 12 अप्रैल से शुरू की जा रही है़ इस दौरान प्रत्येक बूथ पर एक सुपरवाइजर, व पंचायत सचिव को पर्यवेक्षक बनाया गया है, ़जिले से आयी जांच टीम भी सभी बूथों पर जांच को जायेगी़ यह काम आगे भी चलेगा़शतचंडी महायज्ञ के लिए कलशयात्रा 10 कोरघुनाथपुर. प्रखंड के फुलवरिया गाव में काली स्थान पर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है़ सात दिनों तक चलनेवाले इस यज्ञ के लिये आगामी 10 अप्रैल को कलशयात्रा निकाली जायेगी, जो पूजन स्थल से सरयू नदी के तट से जल भर कर पुन: पूजनस्थल पर पहुंचेगी. इस दौरान प्रतिदिन विद्वानो द्वारा प्रवचन किया जायेगा, साथ ही वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जायेगा.