सड़क हादसे में बच्ची की मौत
गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क फोटो- 10 सड़क जाम करते ग्रामीणगुठनी. गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर सेलौर गांव के समीप कर्मा बाबा स्थान पर दरौली की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी ने एक आठ वर्षीय बच्ची को कुचल दिया.जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत बच्ची प्रियंका कुमारी गुठनी पूर्वी निवासी […]
गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क फोटो- 10 सड़क जाम करते ग्रामीणगुठनी. गुठनी दरौली मुख्य मार्ग पर सेलौर गांव के समीप कर्मा बाबा स्थान पर दरौली की तरफ से आ रही बोलेरो गाड़ी ने एक आठ वर्षीय बच्ची को कुचल दिया.जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत बच्ची प्रियंका कुमारी गुठनी पूर्वी निवासी लक्ष्मण चौहान की सबसे छोटी बच्ची थी. प्रियंका अपने भाई बहनों में सबसे छोटी थी जो गांव के अन्य बच्चों के साथ गेहूं के खेत में गेहूं का बाल चुनने गयी थी. रोड पार करने के क्रम में बोलेरो की चपेट में आ गयी. दुर्घटना की बाद बोलेरो चालक अपनी गाड़ी तेजी से लेकर फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने इस घटना को देख आक्रोशित हो गये और सड़क पर खड़े हो कर यातायात बाधित कर दिया. घटना की सूचना पर बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामवचन राम थाना के एसआइ रामाधार सिंह पहुंच कर लोगों को शांत कराया व उचित मुआवजा सह मुख्यमंत्री सामाजिक कबीर अंत्येष्टि योजना से मुखिया रीता देवी द्वारा 15 सौ रुपये दे कर सड़क जाम हटवाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया गया.