हंगामे के चलते पंचायत समिति की बैठक रद्द
पुपरी : भारी शोर-शराबा व हंगामे के चलते पंचायत समिति की बैठक को रद्द कर दिया गया. स्थानीय किसान भवन में मंगलवार को प्रमुख शांति देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक शुरू हुई. इस बैठक में मनरेगा के श्रम बजट 2015-16 पर विचार किया जाना था. श्रम बजट का वितरण होना था. बैठक […]
पुपरी : भारी शोर-शराबा व हंगामे के चलते पंचायत समिति की बैठक को रद्द कर दिया गया. स्थानीय किसान भवन में मंगलवार को प्रमुख शांति देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक शुरू हुई. इस बैठक में मनरेगा के श्रम बजट 2015-16 पर विचार किया जाना था. श्रम बजट का वितरण होना था. बैठक में कुछ मुखिया के बीच श्रम बजट वितरण किये जाने की बात उठी.
पंचायत समिति सदस्यों ने श्रम बजट की मांग की. बीडीओ ने श्रम बजट देने से इनकार कर दिया और कहा कि वरीय पदाधिकारी का निर्देश है कि श्रम बजट सिर्फ मुखिया को हीं देना है. यह जवाब सुनते हीं पंचायत समिति सदस्य आक्रोश में आ गये और उपस्थिति पंजी पर किये गये अपने हस्ताक्षर को काटना शुरू कर दिये. इसमें पंजी का दो पेज फट गया. उसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
इस बीच कुरसी भी पटका गया. स्थिति की गंभीरता को देख बीडीओ ने बैठक को स्थगित कर दिया और हॉल से बाहर निकल गये. मौके पर एमओ, बीइओ, सीडीपीओ के अलावा मुखिया विजय कुमार ठाकुर, रिजवान अख्तर, गुलाम कादिर, संतोष कुमार, रौशन खातून, पंसस अरविंद चौधरी, राघवेंद्र ठाकुर, सफीर अख्तर, शकील खां, महमूद आलम, इलियाश खां, मंजू देवी व कंचन देवी समेत अन्य मौजूद थे.