चुरिया ने मैरवा को सात विकेट से हराया
फोटो- 01 मैच का उद्घाटन करते एसपी विकास वमर्नजेआरसी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मैच दरौली. प्रखंड के द्रोण स्टेडियम में मंगलवार को जेआर कॉन्वेंट व जॉन इलियट आइटीआइ के तत्वावधान में हो रहे जेआरसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में यूपी की चुरिया टीम ने मैरवा की टीम को सात विकेट से पराजित कर […]
फोटो- 01 मैच का उद्घाटन करते एसपी विकास वमर्नजेआरसी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मैच दरौली. प्रखंड के द्रोण स्टेडियम में मंगलवार को जेआर कॉन्वेंट व जॉन इलियट आइटीआइ के तत्वावधान में हो रहे जेआरसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में यूपी की चुरिया टीम ने मैरवा की टीम को सात विकेट से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. मैच का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन व महिला फुटबॉल खिलाड़ी अमृता व तारा खातून ने खिलाडि़यों ने परिचय प्राप्त किया. इस दौरान महिला खिलाड़ी को प्रतीक चिह्न व बुके दे कर सम्मानित किया गया. मैरवा की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 19़5 ओवर में 117 रन पर सिमट गयी. जवाब में उतरी चुरिया की टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया़ चुरिया के खिलाड़ी विक्की गुप्ता ने 28 गंेद में 60 रन बना कर मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज रहे़ संस्थापक सह निदेशक कुमार बिहारी पांडेय व संगीता देवी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया़ मौके पर बीडीओ रवि कुमार, सीओ नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रवींद्र मोची के अलावा रवि सिंह, कृष्णा यादव सहित हजारों दर्शक मौजूद थे़