10 फीसदी अधिक इस बार गरीबों को मिलेगा आवास

– इंदिरा आवास के पात्रों की चल रही चयन प्रक्रियासीवान. पक्का मकान की उम्मीद लगाये गरीबों के लिए खुशखबरी है.गत वर्ष से इस बार दस फीसदी अधिक गरीबों को आवास मिलेगा.शासन के आदेश के बाद लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को प्रत्येक वर्ष आवास निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 5:03 PM

– इंदिरा आवास के पात्रों की चल रही चयन प्रक्रियासीवान. पक्का मकान की उम्मीद लगाये गरीबों के लिए खुशखबरी है.गत वर्ष से इस बार दस फीसदी अधिक गरीबों को आवास मिलेगा.शासन के आदेश के बाद लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को प्रत्येक वर्ष आवास निर्माण के लिए सत्तर हजार रुपये दिये जाते हैं. जिसमें पहली किस्त साठ हजार रुपये व दूसरी किस्त में शेष धनराशि दी जाती है.पात्रों के चयन के दौरान 60 फीसदी अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति को, 15 फीसदी अल्पसंख्यक परिवारों को तथा 25 फीसदी अन्य वर्ग को योजना का लाभ दिया जाता है. खास बात है कि कुल आवंटन का तीन फीसदी विकलांगों को आवास देने का आदेश है. गत वर्ष जिले को 956 आवास का लक्ष्य था. ऐसे में गत वर्ष से लक्ष्य में दस फीसदी की बढ़ोतरी कर एक हजार बावन आवास का फिलहाल लक्ष्य तय किया गया है.हालांकि शासन से धन के आवंटन के बाद ही इसे अंतिम लक्ष्य माना जायेगा.फिलहाल शासन के सचिव एसएम राजू के दस फीसदी बढ़ोतरी के आदेश के बाद जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है.जिसके अनुसार प्रत्येक प्रखंडों में आवास के पात्रता के अनुसार सूची तैयार करने का कार्य चल रहा है.इस संबंध में पूछे जाने पर डीआरडीए के निदेशक रामानुज ने कहा कि अभी स्थायी लक्ष्य शासन से प्राप्त नहीं हुआ है.फिलहाल दस फीसदी बढ़ोतरी के साथ पात्रों का चयन की प्रक्रिया चल रही है.बजट के अनुसार ही आवास का आवंटन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version