हत्या के खिलाफ में आइसा ने किया मार्च
फोटो- 03 मार्च निकालते आइसा नेता सीवान. बुधवार को आइसा द्वारा नगर में डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र अमृत के खिलाफ में मार्च निकाला गया. यह मार्च वीएमएचइ स्कूल से शुरू हुआ. जेपी चौक पर मार्च सभा में तब्दील हो गया. आइसा के जिला संयोजक जयशंकर ने कहा कि सूबे में लगातार हिंसक घटनाओं में […]
फोटो- 03 मार्च निकालते आइसा नेता सीवान. बुधवार को आइसा द्वारा नगर में डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र अमृत के खिलाफ में मार्च निकाला गया. यह मार्च वीएमएचइ स्कूल से शुरू हुआ. जेपी चौक पर मार्च सभा में तब्दील हो गया. आइसा के जिला संयोजक जयशंकर ने कहा कि सूबे में लगातार हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अभी तक पुलिस ने घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न कर सकी. उन्होंने कहा कि अमृत के परिवार को प्रशासन पांच लाख रुपये मुआवजा और छात्र छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी करे. इस मौके पर इनौस नेता सुजीत कुशवाहा, चंदन , सौरभ , निरज, ओमप्रकाश मोहित, सुमन कुशवाहा, पप्पू यादव उपस्थित रहे. बाइक चोरी कीसीवान. नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ स्थित मेगा मार्ट के समीप से अज्ञात चोरों ने समाहरणालय के नेटवर्क अभियंता हिमांशु प्रकाश की बाइक चोरी कर ली. घटना की जानकारी होने के बाद हिमांशु ने नगर थाना को एक आवेदन दिया है. पुलिस आवेदन लेने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है.