सुरहिया ने मुरगिया टोला को छह विकेट से हराया

फोटो : 15 ट्रॉफी के साथ विजेता टीम बड़हरिया. प्रखंड के खेल मैदान में एमसीसी सुरहिया के तत्वावधान में मंगलवार की रात में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस मौके पर आजाद इलेवन सुरहिया ने एमसीसी मुरगिया टोला को छह विकेट से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस टूर्नामेंट में तेतहली, महबूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:03 PM

फोटो : 15 ट्रॉफी के साथ विजेता टीम बड़हरिया. प्रखंड के खेल मैदान में एमसीसी सुरहिया के तत्वावधान में मंगलवार की रात में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस मौके पर आजाद इलेवन सुरहिया ने एमसीसी मुरगिया टोला को छह विकेट से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस टूर्नामेंट में तेतहली, महबूत छपरा, कंहौली, कोइरीगांवा सहित आठ टीमों ने भाग लिया. लेकिन, इसका फाइनल मैच आजाद इलेवन सुरहिया मुरगिया टोला के बीच खेला गया. इस मौके पर आजाद इलेवन सुरहिया के खेलाड़ी मंटू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. नाली विवाद में पति – पत्नी घायल, प्राथमिकी दर्ज बड़हरिया. थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में मंगलवार की शाम को नाली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. विदित हो कि लकड़ी दरगाह में मंगलवार जुल्फेकार शाह व हसमुल्लाह शाह के परिजनों के बीच नाली विवाद में मारपीट हो गयी. जिसमें जुल्फेकार शाह व उनकी पत्नी गंभीर रूप घायल हो गयी. पीडि़त जुल्फेकार शाह ने कहा कि मंगलवार की शाम को उनके पड़ोसी लाठी – डंडे से लैस होकर आये मारते – पीटते हुए मेरे घर के पीछे बह रही मेरी नाली को बंद करा दिया.पुलिस ने मामले को थाना कांड 103/15 के तहत दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version