profilePicture

भूमि विवाद में मारपीट

सीवान. दरौंदा थाना के सवान विग्रह विग्रह निवासी कैलाश शर्मा की पत्नी उर्मिला देवी ने अपनी हीं पट्टीदार प्रभावती देवी रंजीत शर्मा, ललिता देवी व मोहन शर्म पर चाकू से मार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जसीवान. दरौली थाना क्षेत्र के मुड़ा कर्णवार निवासी रमेश राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:03 PM

सीवान. दरौंदा थाना के सवान विग्रह विग्रह निवासी कैलाश शर्मा की पत्नी उर्मिला देवी ने अपनी हीं पट्टीदार प्रभावती देवी रंजीत शर्मा, ललिता देवी व मोहन शर्म पर चाकू से मार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.दहेज प्रताड़ना का मामला दर्जसीवान. दरौली थाना क्षेत्र के मुड़ा कर्णवार निवासी रमेश राम की पत्नी बिंदु देवी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज की है. उसमें पीडि़ता ने पति रमेश राम, दलसिंगार राम सहित दो को आरोपित किया है. अपनी पति पर शराब पी कर मारपीट करने का भी मामला दर्ज कराया है. गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से मांगी अनुमति सीवान. नगर के वीएम हाई स्कूल के समीप हुए अमृत हत्या कांड व राजद नेता के ऊपर हुए हमले के मामले में महादेवा पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर सीजेएम न्यायालय में वारंट के लिए आवेदन दिया.

Next Article

Exit mobile version