Advertisement
विज्ञान शिक्षक के अभाव में पढ़ाई बाधित
सीवान : मैरवा प्रखंड स्थित अपग्रेड उच्च विद्यालय कबीरपुर में विज्ञान वर्ग के शिक्षक नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में इस विद्यालय में दो सौ के करीब छात्रों की संख्या है. मध्य विद्यालय से वर्ष 2011 में इसका अपग्रेडेशन उच्च विद्यालय में हुआ था. जिला […]
सीवान : मैरवा प्रखंड स्थित अपग्रेड उच्च विद्यालय कबीरपुर में विज्ञान वर्ग के शिक्षक नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में इस विद्यालय में दो सौ के करीब छात्रों की संख्या है. मध्य विद्यालय से वर्ष 2011 में इसका अपग्रेडेशन उच्च विद्यालय में हुआ था.
जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर इस विद्यालय में वर्तमान में पांच शिक्षकों के सहारे ही नवम व दशम वर्ग के बच्चों की पढ़ाई होती है. जबकि शिक्षकों की कमी के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय पाठक द्वारा कई बार पत्र विभाग को लिखा जा चुका है. ऐसे में जब विज्ञान की पढ़ाई सभी के लिए अहम है, शिक्षकों के अभाव में छात्रों को ट्यूशन का ही सहारा लेना पड़ रहा है. सुदूर अंचल का यह विद्यालय खास कर लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी महत्व रखता है. क्योंकि दो किलोमीटर के दायरे में कोई उच्च विद्यालय नहीं है.
शत -प्रतिशत रहा मैट्रिक का रिजल्ट : वर्ष 2014 की मैट्रिक की परीक्षा में इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा था. प्रधानाध्यापक श्री पाठक नेबताया कि पिछले वर्ष 48 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें से 45 का रिजल्ट आया, दो का रिजल्ट पेंडिंग में रहा व एक अनुपस्थित रहा.
एसटी – एससी के छात्राओं को नहीं मिली राशि : 11 छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2014-15 के पोशाक व छात्रवृति राशि का लाभ नहीं मिल सका है. प्रधानाध्यापक श्री पाठक ने बताया कि एससी -एसटी के 13 छात्राओं के लिए डिमांड विभाग को भेजा गया था, जिसमें से मात्र दो ही छात्राओं के लिए राशि का आवंटन प्राप्त हुआ था. इस मद में सिर्फ सामान्य वर्ग के बालिकाओं को ही लाभ प्राप्त हो सका है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग को पत्र लिख जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement