छापेमारी में छह गिरफ्तार
सीवान : क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए एएसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही है, जिसका असर दिखने लगा है. मंगलवार की रात व बुधवार को हुई कार्रवाई में छह आरोपित गिरफ्तार किये गये. एक चोरी की बाइक बरामद किया गया. एएसपी ने […]
सीवान : क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए एएसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही है, जिसका असर दिखने लगा है.
मंगलवार की रात व बुधवार को हुई कार्रवाई में छह आरोपित गिरफ्तार किये गये. एक चोरी की बाइक बरामद किया गया. एएसपी ने बताया कि जीवी नगर में दो अप्रैल को हुए लूटकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में महाराजगंज के तूफानी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दर्जन भर लूट, हत्या व रंगदारी मांगने के मामले के आरोपित अवध किशोर साह की गिरफ्तारी में जुटी टीम को भी सफलता मिल गयी है.
वह एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि भिठौली के राजेश राम की गिरफ्तारी हुई है, जिसकी हत्या के एक मामले में लंबे समय से गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. मैरवा थाना क्षेत्र के पीपरा बसंतपुर के फरार वारंटी राधेश्याम यादव गिरफ्तार किये गये हैं. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि एसओटी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इससे अपराध पर लगाम एवं मामलों के उद्भेदन में सफलता मिलने की उम्मीद है.