उचकागांव में खाक हुए अरमान
उचकागांव : स्थानीय थाने के हरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर आग लग जाने से दो घर जल कर राख हो गये. घर में रखे 50 हजार रुपये नकद सहित लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. घंटों बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. इसके पूर्व ग्रामीणों के प्रयास आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस […]
उचकागांव : स्थानीय थाने के हरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर आग लग जाने से दो घर जल कर राख हो गये. घर में रखे 50 हजार रुपये नकद सहित लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. घंटों बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. इसके पूर्व ग्रामीणों के प्रयास आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में रामचंद्र प्रसाद व कुबेरनाथ की मेहनत की कमाई खाक हो गयी.
थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह व कर्मचारी जयप्रकाश पासवान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना के बाद पीड़ित परिवार टूट चुका है.
कैसे होगी बिटिया की शादी : पीड़ित रामचंद्र की दो बेटियों की शादी इसी माह में होनी है. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. दोनों बेटियों की शादी को लेकर सामान आदि की खरीदारी हो चुकी थी. घर में 50 हजार रुपये था, जो जल गया. रामचंद्र के परिवार के आंसू थम नहीं रहे हैं.