14 को होगा प्रशासन व पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच
हसनपुरा . आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब बीआर आंबेडकर जयंती के मौके पर प्रख्ंाड के उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी खुर्द गांव स्थित खेल के मैदान में स्थानीय प्रशासन, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा़ इसके आयोजक फिरोज हैदर, लड्डू खान आदि ने बताया कि सभी टीमों […]
हसनपुरा . आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब बीआर आंबेडकर जयंती के मौके पर प्रख्ंाड के उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी खुर्द गांव स्थित खेल के मैदान में स्थानीय प्रशासन, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा़ इसके आयोजक फिरोज हैदर, लड्डू खान आदि ने बताया कि सभी टीमों को एक-एक मैच जीत कर फाइनल मैच खेलना है़ मैच सुबह आठ बजे से खेला जायेगा़ आयोजकों ने बताया कि आपसी सौहार्द और समरसता कायम करने के लिए मैच का आयोजन किया जा रहा है़ मौके पर जलाल अहमद, ताज महम्मद, रौनक खान, सारिक इमाम, शहनवाज हुसैन आदि मौजूद थे़तीसरे दिन भी स्कूलों में जड़ा रहा तालाहसनपुरा . नियोजित शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड में संबंधित सभी विद्यालयों में तीसरे दिन भी ताला जड़ हड़ताल पर रहे. शनिवार को संबंधित सभी नियोजित शिक्षकों ने संघ के अध्यक्ष संजय यादव और सचिव चंद्रशेखर कुमार राम के नेतृत्व में बैठक आयोजित कर अपनी मांगों पर अटल रहने का निर्णय लिया. शिक्षकों ने बताया कि जब-तक सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर प्रभात कुमार सिंह, कुणाल कुमार सिंह, जितेंद्र यादव, सुशील पडि़त, परवेज अशरफ, निधि देवी, नाहिद परवीन, विनोद कुमार सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित थे़