धूमधाम से मनायी गयी कस्तूरबा गांधी की जयंती

फोटो: 08- जीरादेई में छात्राओं के बीच सामग्री का वितरण करते डीपीओ राज कुमार.सभी प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में हुआ आयोजन सीवान . बालिका शिक्षा के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए विख्यात कस्तूरबा गांधी की जयंती शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में धूमधाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 5:04 PM

फोटो: 08- जीरादेई में छात्राओं के बीच सामग्री का वितरण करते डीपीओ राज कुमार.सभी प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में हुआ आयोजन सीवान . बालिका शिक्षा के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए विख्यात कस्तूरबा गांधी की जयंती शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर विद्यालय प्रशासन व उसमें अध्ययनरत छात्राओं द्वारा उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया. इस अवसर पर डीपीओ एसएसए राज कुमार ने बड़हरिया व जीरादेई में जयंती समारोह में भाग लिया तथा छात्राओं के बीच लेखन सामग्री सहित अन्य पठन-पाठन से संबंधित वस्तुओं का वितरण किया. श्री कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित इन विद्यालयों का उद्देश्य छह से 14 आयु वर्ग की वैसी छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है, जो किसी कारण बस विद्यालय नहीं जा पाती हैं या बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं. उन्होंने कहा कि केंंद्र का उद्देश्य बालिका शिक्षा को हर हाल में बढ़ावा देना हैं क्योंकि नारी शिक्षा से ही राष्ट्र का विकास संभव हैं. मौके पर बीइओ शम्सी अहमद खान, एपीओ रमेश कुमार, प्रधानाध्यापक नेसार अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे. जामो संवाददाता के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बरहोगा जदु में वॉर्डेन विमल गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीइओ रास बिहारी दूबे ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन अगर बहुत अनुकरणीय है, तो कस्तूरबा गांधी का जीवन भी इससे कम नहीं है. इस अवसर पर मुखिया मनोज कुमार सिंह, अनुराधा कुमारी, शशि शेखर सिंह,अशोक कुमार सिंह, सचिव पन्ना देवी, कलावती देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version