आपातकालीन सेवा के तहत खुलेंगी कुछ दवा दुकानें
सीवान : सीवान केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन आगामी 10 मई को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर भारत बंद को देखते हुए आपातकालीन सेवा के तहत कुछ दवा दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है इसके लिये गत दिवस एक बैठक संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार गुप्ता व सचिव राज कुमार के नेतृत्व में […]
सीवान : सीवान केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन आगामी 10 मई को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर भारत बंद को देखते हुए आपातकालीन सेवा के तहत कुछ दवा दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है
इसके लिये गत दिवस एक बैठक संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार गुप्ता व सचिव राज कुमार के नेतृत्व में हुई, जिसके तहत लॉटरी विधि से चयन कर अस्पताल रोड में सद्भावन मेडिकल हॉल व थाना रोड में महाबल फॉर्मा को खुला रखने का निर्णय लिया गया. ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर अखिल भारतीय बंद किया गया है. इसके तहत पूरे भारत के 7.5 लाख दवा व्यवसायी अपनी दुकानों को बंद करके धरन- प्रदर्शन कर जिला व राज्य मुख्यालय पर मोरचा निकालेंगे.
दवा व्यवसायियों का यह आंदोलन केंद्र सरकार द्वारा जारी की जाने वाली नयी ड्रग पॉलिसी के मद्देनजर किया जा रहा है, जिसमें व्यवसायियों का मुनाफा कम होने जा रहा है. आंदोलन नया बाजार के रव्या मार्केट के सामने सभी जिले भर के दुकानदार एकजुट होकर धरना देंगे.