हाइकोर्ट की अधिकारी ने किया जिला कारा का निरीक्षण
सीवान. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बीएन सिन्हा के निर्देश पर हाइकोर्ट की स्मिता चक्रवर्ती मंडल कारा का निरीक्षण करने पहुंचीं. श्रीमती चक्रवर्ती करीब दो घंटे तक मंडल कारा में रहीं और जेल व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने जेल के विभिन्न वार्डों, महिला वार्ड, पाकशाला, आपात काल भंडार गृह आदि का निरीक्षण किया. साथ ही कैदियों […]
सीवान. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बीएन सिन्हा के निर्देश पर हाइकोर्ट की स्मिता चक्रवर्ती मंडल कारा का निरीक्षण करने पहुंचीं. श्रीमती चक्रवर्ती करीब दो घंटे तक मंडल कारा में रहीं और जेल व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने जेल के विभिन्न वार्डों, महिला वार्ड, पाकशाला, आपात काल भंडार गृह आदि का निरीक्षण किया. साथ ही कैदियों से मिल कर उनकी समस्याएं और आवश्यक सुधार के संबंध में भी उनकी राय से अवगत हुईं. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि श्रीमती चक्रवर्ती ने जेल की व्यवस्था पर संतोष जताया साथ ही कैदियों की सुविधा के लिए जेल प्रशासन को भी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.