डीबीटीएल से अभी दूर हैं 20 फीसदी ग्राहक
रसोई गैस के ग्राहकों को सब्सिडी की धनराशि सीधे खाते में भेजने की डीबीटीएल योजना लक्ष्य से पिछड़ गयी है. मार्च के अंत तक हर ग्राहकों को योजना से जोड़ने की सरकारी मंशा के विपरीत अब तक 20 फीसदी लोग योजना से दूर हैं. संवाददाता, सीवान जिले में रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर आपूर्ति […]
रसोई गैस के ग्राहकों को सब्सिडी की धनराशि सीधे खाते में भेजने की डीबीटीएल योजना लक्ष्य से पिछड़ गयी है. मार्च के अंत तक हर ग्राहकों को योजना से जोड़ने की सरकारी मंशा के विपरीत अब तक 20 फीसदी लोग योजना से दूर हैं.
संवाददाता, सीवान
जिले में रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर आपूर्ति के लिए 33 एजेंसियां कार्यरत हैं, जिनसे दो लाख 20 हजार 297 ग्राहक जुड़े हैं. रसोई गैस के ग्राहकों को सीधे सब्सिडी की धनराशि भेजने के लिए डीबीटीएल योजना की शुरुआत की गयी, जिसमें ग्राहकों को उसके बैंक खाते में सब्सिडी की रकम भेजने का प्रावधान है.गैस सिलिंडर लेने के दौरान उपभोक्ता को सिलिंडर की संपूर्ण रकम देनी है.
इसके बाद डिलिवरी के एक से दो दिनों के अंदर में सामान्य रूप से सब्सिडी की रकम ग्राहक के बैंक के खाते में ट्रांसफर हो जाती है. इस व्यवस्था के शुरू हुए एक माह से अधिक का वक्त गुजर चुका है. इसके तहत 31 मार्च तक सभी ग्राहकों को योजना से जोड़ देने का आदेश था. इसके तहत युद्ध स्तर पर अभियान चलाया गया. पर हाल यह है कि मार्च के अंत तक जिले के तकरीबन 80 फीसदी ग्राहक योजना से जुड़ पाये हैं. बानगी के तौर पर देखें तो जिले के दो लाख 20 हजार 297 ग्राहकों में से एक लाख 76 हजार तीन सौ से अधिक ग्राहकों ने योजना से अपने को जोड़ा है.हालांकि अभी बहुत सारे ग्राहकों की शिकायत है कि डीबीटीएल कराने के बाद भी वे लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं, जिसमें कनेक्टीविटी में गड़बड़ी के मामले में हैं.
शहर की एजेंसियों पर एक नजर
गैस एजेंसी ग्राहक डीबीटीएल ग्राहक
मेसर्स पार्वती गैस सर्विस 21401 16600
ऋचा गैस एजेंसी 18106 14500
सिद्धि विनायक गैस एजेंसी 10050 8300
आनंद श्रीवास्तव गैस एजेंसी 2704 2704
मेसर्स ऊं श्री सांईं 1940 1940
कई ग्राहकों ने लाभ लेने से किया इनकार : डीबीटीएल के दौरान यह प्रावधान है कि जो ग्राहक सब्सिडी का लाभ नहीं लेना चाहते हैं,वे अपना आवेदन दे सकते हैं. शहर की प्रमुख तीन एजेंसियों में से 355 ग्राहकों ने सब्सिडी लेने से मना कर दिया है, जिसमें सबसे अधिक मेसर्स पार्वती गैस एजेंसी के 180 ग्राहक हैं. इसके अलावा ऋचा गैस एजेंसी के 122 व सिद्धि विनायक एजेंसी के 53 ग्राहकों ने सब्सिडी नहीं पाने के लिए आवेदन दिया है.
जून तक कराया जा सकता है डीबीटीएल : डीबीटीएल योजना के लिए आवेदन करने की तिथि जून माह तक बढ़ा दी गयी है. इस दौरान ग्राहक आवेदन जमा कर सकते हैं, लेकिन ग्राहकों को इस अवधि में सिलिंडर की संपूर्ण धनराशि देनी होगी. डीबीटीएल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस अवधि में लिये गये सिलिंडर की सब्सिडी की रकम बाद में ग्राहक के खाते में भेजी जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
जून तक डीबीटीएल कराया जा सकता है. इसमें गैस एजेंसियों को ग्राहकों को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. ग्राहकों की शिकायत मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
देवेंद्र कुमार दर्द, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सीवान