Advertisement
अगलगी में चार एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख
जीरादेई : थाना क्षेत्र के जामापुर चंवर में आग लगने से चार एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग शनिवार की दो पहर उस समय लगी, जब लोग गरमी से बचने के लिए अपने घरों में दुबके थे. तभी खेतों से आग की लपटें निकलने लगीं. आग लगने के […]
जीरादेई : थाना क्षेत्र के जामापुर चंवर में आग लगने से चार एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग शनिवार की दो पहर उस समय लगी, जब लोग गरमी से बचने के लिए अपने घरों में दुबके थे. तभी खेतों से आग की लपटें निकलने लगीं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ग्रामीणों के अनुसार शरारती तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. इस घटना से ग्रामीण उग्र हो गये. घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ राघवेंद्र कुमार त्रिपाठी, सीओ चंद्रशेखर कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने समझा-बुझा कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. जिन परिवारों को क्षति हुई है, उनमें यमुना भगत, रामाजी भगत, बिजली राम, वासुदेव राम आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement