राष्ट्र व्यापी विशेष शिविर हुआ बाधित

फोटो- 28- लोगों से फॉर्म लेते बीएलओ सीवान. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को आयोजित राष्ट्र व्यापी विशेष शिविर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण आंशिक रूप से बाधित हुआ. विशेष शिविर में अधिकतर नियोजित शिक्षकों ने बीएलओ के रूप में काम किया. लोगों ने अपने पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:04 PM

फोटो- 28- लोगों से फॉर्म लेते बीएलओ सीवान. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को आयोजित राष्ट्र व्यापी विशेष शिविर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण आंशिक रूप से बाधित हुआ. विशेष शिविर में अधिकतर नियोजित शिक्षकों ने बीएलओ के रूप में काम किया. लोगों ने अपने पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आवेदन दिया. वहीं कुछ मतदाताओं ने नाम शुद्धि तथा दो प्रविष्टि को हटाने के लिए फॉर्म भरा. वैसे मतदाता, जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उन्होंने ने भी नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरा. भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार रविवार को विशेष शिविर में सुबह से ही लोग उमड़े रहे. जिले के गुठनी प्रखंड में सबसे अधिक मतदाताओं ने आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आवेदन दिया. नियमित शिक्षकों के शिविर में शामिल होने से लोगों ने राहत की सांस ली. प्रभारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने बताया कि शिक्षकों की हड़ताल के कारण विशेष शिविर प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि वैसे बीएलओ जो शिविर में नहीं आये थे, उनकी सूचना वे जिलाधिकारी को देंगे.

Next Article

Exit mobile version