अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायियों से चार लाख के जेवरात लूटे
दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजामदुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे व्यवसायी बंधुदरौंदा . थाना क्षेत्र के रगड़गंज मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर महाराजगंज से अपनी दुकान बंद कर अपने घर पटेढ़ी जा रहे स्वर्ण व्यवसायी बंधुआंे को लूट लिया़ घटना रविवार […]
दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजामदुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे व्यवसायी बंधुदरौंदा . थाना क्षेत्र के रगड़गंज मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर महाराजगंज से अपनी दुकान बंद कर अपने घर पटेढ़ी जा रहे स्वर्ण व्यवसायी बंधुआंे को लूट लिया़ घटना रविवार की देर शाम की है़ जब स्वर्ण व्यवसायी पप्पू सोनी अपने भाई गिरधारी सोनी के साथ अपनी बाइक से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी बीच दो बाइकों पर छह अपराधियों ने रगड़गंज मोड़ के करीब ओवरटेक कर इनकी बाइक को रोक दिया तथा इनके पास से लगभग डेढ़ सौ ग्राम सोने के जेवरात (कीमत लगभग साढे़ तीन लाख) तथा नीद 20 हजार /पये, मोबाइल तथा दुकान की चाबी को लूट लिया़ घटना के बाद पीडि़त स्वर्ण व्यवसायी बंधु महाराजगंज थाना पहंुचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना क्षेत्र दरौंदा थाना क्षेत्र में पड़ता़ उसके बाद देर रात दरौंदा थाने में पहुंच कर अपने साथ हुई लूट की घटना की जानकारी थानाध्यक्ष राधेश्याम को दी तथा इस संबंध में लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कार्रवाई की मांग की. पुलिस आवेदन लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है़ समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. घटना के बाद व्यवसायियों सहित इलाके के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है़