प्रशासन व पत्रकार के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट आज
हसनपुरा . बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर जयंती के मौके पर मंगलवार को प्रख्ंाड की उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी खुर्द स्थित खेल के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय प्रशासन, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों व आम जनता की टीम होगी़ प्रत्येक टीम के बीच एक-एक मैच खेल कर फाइनल मैच खेला जायेगा़ […]
हसनपुरा . बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर जयंती के मौके पर मंगलवार को प्रख्ंाड की उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी खुर्द स्थित खेल के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय प्रशासन, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों व आम जनता की टीम होगी़ प्रत्येक टीम के बीच एक-एक मैच खेल कर फाइनल मैच खेला जायेगा़ इस आशय की जानकारी टूर्नामेंट के आयोजक फिरोज हैदर और लड्डू खान ने दी़पांचंवे दिन भी बंद रहा पठन-पाठनहसनपुरा . नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार पांचवें दिन भी संबंधित सभी विद्यालयों में ताला जड़ कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहे़ दूसरी ओर हड़ताल के कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन नहीं होने से उनके भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है़ शिक्षक संघ के अध्यक्ष और सचिव का कहना है कि जब-तक सरकार नियोजित शिक्षकों की मांगों को पूरी नहीं करती है, अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी़जलजमाव से बीमारी फैलने की आशंकाहसनपुरा . प्रख्ंाड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के समीप यात्री प्रतीक्षालय के निकट जलजमाव होने से महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है़ पास स्थित चापाकल का पानी लगातार गिरने व जल निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव हो गया है, जो सड़ रहा है, जिससे महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है़ वहीं जलजमाव होने के कारण यात्री प्रतीक्षालय में ठहरने से लोग परहेज कर रहे है़ स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इससे निजात दिलाने की मांग की है़