ॅकिसानों को हर संभव सहायता देगी सरकार : कविता
फोटो़ 16-गोदाम का उद्घाटन करतीं विधायक कविता कुमारी.दरौंदा़ जदयू सरकार किसानों को हर संभव सहायता देने के लिए कृत संकल्पित है़ किसानों को सुविधा मुहैया कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है़ उक्त बातें दरौंदा की जदयू विधायक कविता कुमारी ने भवन निर्माण निगम द्वारा निर्मित 500 एमटी क्षमता के गोदाम का दरौंदा प्रखंड मुख्यालय में […]
फोटो़ 16-गोदाम का उद्घाटन करतीं विधायक कविता कुमारी.दरौंदा़ जदयू सरकार किसानों को हर संभव सहायता देने के लिए कृत संकल्पित है़ किसानों को सुविधा मुहैया कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है़ उक्त बातें दरौंदा की जदयू विधायक कविता कुमारी ने भवन निर्माण निगम द्वारा निर्मित 500 एमटी क्षमता के गोदाम का दरौंदा प्रखंड मुख्यालय में उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं कर सकती है़ राज्य सरकार किसानों की समस्या को देखते हुए प्रत्येक पैक्स क्षेत्र में एफसीआइ गोदाम खोलवा रही है, जिससे किसान अनाज कालाबाजारी में न बेच कर पैक्स के माध्यम से बेचंे़ मौके पर जदयू नेता अजय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुनील प्रसाद कुशवाहा, बुल्लू सिंह, सुनील पांडेय, नंदकिशोर सिंह, कौलेश सिंह, मनोज सिंह, मनीष सिंह, अशोक सिंह, मधेश प्रसाद आदि मौजूद थे़