साफ-सफाई के लिए हुआ कमेटी का गठन
जीरादेई . प्रखंड क्षेत्र के विजयीपुर पंचशील के परिसर में सोमवार को सामूहिक विवाह के जनवासा स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए कमेटी गठित की गयी. इसकी समीक्षा राष्ट्रीय समन्वयक दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह दहेज के कलंक को मिटायेगा तथा आर्थिक व समय की बचत होगी. […]
जीरादेई . प्रखंड क्षेत्र के विजयीपुर पंचशील के परिसर में सोमवार को सामूहिक विवाह के जनवासा स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए कमेटी गठित की गयी. इसकी समीक्षा राष्ट्रीय समन्वयक दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह दहेज के कलंक को मिटायेगा तथा आर्थिक व समय की बचत होगी. समागम के महासचिव कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि पटना से आये इंवेंट डायरेक्टर अरविंद आनंद को जनवासा का कार्यभार सौंपा गया है. इसके लिए जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर का चयन किया गया है. विवाह कार्यक्रम 18 अप्रैल को होगा, जिसके लिए मैरवा के हरिराम उच्च विद्यालय के खेल मैदान को चयनित किया गया है. इस मौके पर पीएन सिंह, अर्जुन कुशवाहा, अजीत सिंह, मनन यादव, दिलीप शर्मा, सुरेंद्र चौबे, सुदामा सिंह कुशवाहा, शिवजी यादव, घनश्याम सिन्हा, अंगद प्रसाद, पवन सिंह, ब्रजकिशोर यादव, ओमप्रकाश उपस्थित थे.