मांगे नहीं मानी, तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल : संघ
फोटो- 18- बैठक को संबोधित करते जिला सचिव दया शंकर तिवारी.सीवान. सोमवार को नगर के डीएवी कॉलेज में बिहार (अनुदानित) इंटरमीडिएट शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई, जिसमें वित्त रहित कर्मियों को पटना चलने का आह्वान किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो. जयराम यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सचिव प्रो. […]
फोटो- 18- बैठक को संबोधित करते जिला सचिव दया शंकर तिवारी.सीवान. सोमवार को नगर के डीएवी कॉलेज में बिहार (अनुदानित) इंटरमीडिएट शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई, जिसमें वित्त रहित कर्मियों को पटना चलने का आह्वान किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो. जयराम यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सचिव प्रो. दयाशंकर तिवारी ने कहा कि पटना में वित्त रहित शिक्षकों के नेता जय जनारायण सिंह का आमरण अनशन चल रहा है, जिनकी मुख्य मांग नियमित वेतनमान, चार साल का बकाया अनुदान, पेंशन सेवा सामंजन आदि हैं. हम सभी करो या मरो की लड़ाई लड़ रहे हंै. अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है, तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर वित्त रहित उतर जायेंगे. अनशन कर रहे नेता का मनोबल बढ़ाने के लिए वित्त रहित कर्मी 15 अप्रैल को पटना सैकड़ों की संख्या में सीवान से जायेंगे. मौके पर जगदीश तिवारी, अमरेंद्र कुमार सिंह, रवींद्र कुंवर , सुनील श्रीवास्तव, सत्य नारायण ठाकुर, प्रशांत कुमार, राजन कुमार, उदय सिंह, वीर बहादुर सिंह, विवेका नंद दास, उषा कुमारी उपस्थित थे.