बाइक मार्च निकाल किया प्रर्दशन
मैरवा . नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को बाइक मार्च निकाल कर प्रदर्शन कर नारे लगाये़ सरकार के नो वर्क नो पे की घोषणा से नाराज शिक्षकों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी़ प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि वेतनमान मिलने तक शिक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे़ मोटरसाइकिल रैली ने मैरवा बाजार […]
मैरवा . नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को बाइक मार्च निकाल कर प्रदर्शन कर नारे लगाये़ सरकार के नो वर्क नो पे की घोषणा से नाराज शिक्षकों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी़ प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि वेतनमान मिलने तक शिक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे़ मोटरसाइकिल रैली ने मैरवा बाजार हो कर विभिन्न गांवों में भी भ्रमण किया. मौके पर सुधाकर मिश्र, उपेंद्र यादव, रिजवान, दयानंद, अमितेश कुमार, ज्ञानेंदु, विनय कुमार, नीरज सिंह, राजन कुमार, रामाजी प्रसाद, महंत राम, विनोद यादव, राधेश्याम यादव, संजीवन बैठा सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे़