वाहन की चपेट में आने से बच्चा जख्मी
बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग स्थित निरखी छपरा में तेज गति से जा रही कार की चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तहर घायल हो गया. बच्चा निरखी छपरा गांव के कपिलदेव का पुत्र राजू कुमार बताया जाता है. उसका इलाज पीएचसी में कराया गया. हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों […]
बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग स्थित निरखी छपरा में तेज गति से जा रही कार की चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तहर घायल हो गया. बच्चा निरखी छपरा गांव के कपिलदेव का पुत्र राजू कुमार बताया जाता है. उसका इलाज पीएचसी में कराया गया. हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा सीवान रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि उसका पैर टूट गया है. वहीं चालक कार लेकर भागने में सफल रहा.