पूर्व मुखिया की मूर्ति का अनावरण आज

गोरेयाकोठी : प्रखंड के सरैया मठिया में मंगलवार की दोपहर पूर्व मुखिया सह जिला समता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष स्व. हीरालाल प्रसाद कुशवाहा की प्रतिमा का अनावरण महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह करेंगे. इसकी तैयारी समिति द्वारा पूरी कर ली गयी है. गांव-गांव में दौरा कर समिति के सदस्य लोगों को भाग लेने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 3:01 AM

गोरेयाकोठी : प्रखंड के सरैया मठिया में मंगलवार की दोपहर पूर्व मुखिया सह जिला समता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष स्व. हीरालाल प्रसाद कुशवाहा की प्रतिमा का अनावरण महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह करेंगे. इसकी तैयारी समिति द्वारा पूरी कर ली गयी है.

गांव-गांव में दौरा कर समिति के सदस्य लोगों को भाग लेने के लिए निमंत्रण दे चुके हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समस्तीपुर के पूर्व सांसद आलोक मेहता, राजद नेत्री हेना शहाब भाग लेंगे. साथ ही राजद व जदयू के जिला स्तरीय कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

पूर्व सांसद के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय व युवा राजद नेता इमरान अंसारी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी क्षेत्रों के लोगों को निमंत्रण दिया गया है. सोमवार को नेताओं ने भीठी, हरिहरपुर कला, शादिकपुर, सैदपुरा, मुस्तफा बाद आदि गांवों का दौरा किया.

Next Article

Exit mobile version