इंजीनियरिंग छात्र का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

फोटो- 31 आदित्य कुमार फोटो- 32 दरवाजे पर बैठे आदित्य के परिजन पटना में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी करता था आदित्यएनआइटी घाट के सामने सबलपुर दियारे में घटी घटनातरवारा . जीवी नगर थाने के जलालपुर गांव में मंगलवार की देर शाम उस समय कोहराम मच गया कि जब इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य का शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 7:03 PM

फोटो- 31 आदित्य कुमार फोटो- 32 दरवाजे पर बैठे आदित्य के परिजन पटना में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी करता था आदित्यएनआइटी घाट के सामने सबलपुर दियारे में घटी घटनातरवारा . जीवी नगर थाने के जलालपुर गांव में मंगलवार की देर शाम उस समय कोहराम मच गया कि जब इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य का शव गांव पहुंचा. मृत आदित्य इसी गांव के मोहन दास सिंह का सबसे बड़ा पुत्र था. वह पटना में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. मृतक का छोटा भाई अभिषेक कुमार सिंह सीवान के स्कूल में मैट्रिक का छात्र है. मृतक के पिता मोहन दास सिंह ने खेतीबारी का काम कर अपने पुत्र आदित्य को इंजीनियर बनाना चाहते थे. मृतक की मां रंजु राय सीवान में शिक्षिका है. उसका अंतिम संस्कार गांव स्थित श्मशान में किया गया. बता दें कि पटना के एनआइटी घाट के सामने सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर दियारा क्षेत्र में घाट के किनारे आदित्य अपने छह साथियों के साथ स्नान करने मंगलवार की दोपहर पहुंचा था. इसी क्रम में दो मित्रों की मौत पानी में डूबने के कारण हो गयी थी. मृतकों में आदित्य कुमार व उसका साथी अमित पाठक शामिल हैं. दोनों के शव सोनपुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मछुआरों की मदद से बरामद किये तथा पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिये.

Next Article

Exit mobile version