वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मार्ग पर सुरहिया में वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल महिला की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान पीएचसी में मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम हुई थी, जब थाना क्षेत्र के तेतहली के मोहन राम की पत्नी कुंती देवी बरौली जा रहे पिकअप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 7:04 PM

बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मार्ग पर सुरहिया में वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल महिला की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान पीएचसी में मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम हुई थी, जब थाना क्षेत्र के तेतहली के मोहन राम की पत्नी कुंती देवी बरौली जा रहे पिकअप वैन की चपेट में आ गयी थी. इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गयी थी. घायल को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सीवान रेफर कर दिया. सीवान के डॉक्टरों ने भी घायल की नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. गुरुवार की सुबह इलाज के क्रम में कुंती देवी की मौत हो गयी. इधर, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर व एक अन्य को पकड़ लिया. ड्राइवर नशे में धुत था. पुलिस ने वैन जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. राइस मिल का हुआ उद्घाटन बड़हरिया (सीवान). प्रखंड के पट्टीभलुआ में गुरुवार को विश्वकर्मा राइस मिल का उद्घाटन आंध्रा बैंक, सीवान के ब्रांच मैनेजर प्रदीप कुमार सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि रोजगार सृजन के लिए ऋण देने में आंध्रा बैंक कभी पीछे नहीं रहता है. हमारे बैंक का उद्देश्य विकास को बढ़ावा देना है. इस अवसर पर राजद नेता मो मोबिन, जकरिया खान, राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, शंभु प्रसाद, अभय सिंह, मो एहतेशामुल हक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version