एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण
हुसैनगंज. सीवान एसडीओ दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार को हुसैनगंज प्रख्ंाड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया़ औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओ श्री कुमार ने अनुपस्थित पाये जाने पर अंचल जीप चालक रघुवीर राम का दो दिन का हाजरी, अब्दुल सलाम आदेशपाल का तीन दिन का हाजरी तथा प्रख्ंाड में निजामुद्दीन जीप चालक और अभिषेक […]
हुसैनगंज. सीवान एसडीओ दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार को हुसैनगंज प्रख्ंाड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया़ औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओ श्री कुमार ने अनुपस्थित पाये जाने पर अंचल जीप चालक रघुवीर राम का दो दिन का हाजरी, अब्दुल सलाम आदेशपाल का तीन दिन का हाजरी तथा प्रख्ंाड में निजामुद्दीन जीप चालक और अभिषेक कुमार इंदिरा आवास सहायक का हाजरी काटते हुए अनुपस्थित अवधि का वेतन भी काट लिया़ इस तरह एसडीओ द्वारा प्रख्ंाड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने से सभी कर्मियों में हड़कंप मच गयी़