सीवान : शिक्षण सत्र शुरू होने के साथ ही स्टेशनरी की दुकानों पर स्कूल बैग व कॉपियों के खरीदारी करनेवालों की भीड़ लगी हुई है. जिसमें इस बार बच्चों की पहली पसंद चैनल के एपिसोड का कैरेक्टर बालवीर हैं. समय के साथ ही बच्चों की पसंद भी बदलती रही है. इस बार टीवी सीरियल बालवीर का कैरेक्टर सबसे अधिक पसंद है. बाजार में मांग के अनुसार ही हर वर्ष कॉपी व बैग तैयार करनेवाली कंपनियां उसके कवर पृष्ठ पर तसवीर प्रदर्शित करती हैं.
जिसका उनके कारोबार पर बड़ा असर पड़ता है. पिछले एक दशक से सेलिब्रेटी की तसवीर वाली कॉपी सर्वाधिक पसंद की जा रही है. हर वर्ष बच्चों की मांग भी बदलती रही है. बच्चे अपनी पसंद के अनुसार इसकी मांग करते हैं. पिछले वर्ष कॉपियों पर क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी व विराट कोहली की तसवीर वाली कॉपियों की सर्वाधिक मांग रही. साथ ही सिने तारिका कैटरीना कैफ व ऐश्वर्या राय भी खूब पसंद की गयीं. इस बार छात्रांे की पसंद की सूची से इनके नाम गायब हैं.
इस बार बच्चों की पहली पसंद बालवीर हैं. नगर पर्षद कार्यालय के समीप स्थित दुकानदार शांतनु द्विवेदी का कहना है कि बालवीर की तसवीर को बच्चे से सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं. इसका अलावा कार्टून चैनल के कैरेक्टर चेरीवेरी,डोरेमन व भीम भी उनकी पसंद हैं. महादेवा रोड स्थित दुकानदार संजय सोनी कहते हैं स्कूल बैग पर कार्टून चैनल वाले कैरेक्टर की तसवीर सबसे अधिक पसंद की जा रही है.बड़ी संख्या में बैग पर कार्टून कैरेक्टर की मांग कई वर्ष से बरकरार है.