बीडीओ ने हड़ताली शिक्षकों का मांगा ब्योरा
रघुनाथपुर. बीडीओ कृष्ण कुमार ने बीइओ हजरत अंसारी से शुक्रवार को हड़ताल पर जानेवाले नियोजित शिक्षकों का ब्योरा मांगा है़ श्री कुमार ने बताया कि जिला के आदेश पर यह रिपोर्ट मांगी गया है़बीएलओ ने सामग्री लौटाने का किया निर्णयरघुनाथपुर. प्रखंड के बीआसी भवन के समक्ष प्रखंड के बीएलओ कार्य कर रहे नियोजित शिक्षकों की […]
रघुनाथपुर. बीडीओ कृष्ण कुमार ने बीइओ हजरत अंसारी से शुक्रवार को हड़ताल पर जानेवाले नियोजित शिक्षकों का ब्योरा मांगा है़ श्री कुमार ने बताया कि जिला के आदेश पर यह रिपोर्ट मांगी गया है़बीएलओ ने सामग्री लौटाने का किया निर्णयरघुनाथपुर. प्रखंड के बीआसी भवन के समक्ष प्रखंड के बीएलओ कार्य कर रहे नियोजित शिक्षकों की एक बैठक शुक्रवार को प्रमंडलीय सचिव विनय तिवारी व अध्यक्ष संतोष कुमार के अध्यक्षता में हुई़ जिसमें निर्णय लिया गया कि बीडीओ द्वारा निर्गत किया गया बीएलओ सामग्री शनिवार को वापस कर दिया जायेगा़ साथ ही सरकार के किसी काम में सहयोग तब तक नहीं किया जायेगा, जब तक हमारी मांगे मान नहीं मान ली जाती़