सडक दुर्घटना में तीन की मौत चार अन्य घायल
रघुनाथपुर(सीवान) : थाना क्षेत्र के निचाती कलां निवासी अवधेष सिंह के 23 वर्षीय पुत्र गोलु सिंह की मौत एक सड़क हादसे में हो गई़ घटना गुरुवार को रात करीब 10 बजे की है़ गोलू सिंह हाजीपुर से अपने किसी दोस्त के बारात में जा रहा था़ स्कॉर्पियो का संतुलन बिगडने से बिजली के खंभे से […]
रघुनाथपुर(सीवान) : थाना क्षेत्र के निचाती कलां निवासी अवधेष सिंह के 23 वर्षीय पुत्र गोलु सिंह की मौत एक सड़क हादसे में हो गई़ घटना गुरुवार को रात करीब 10 बजे की है़ गोलू सिंह हाजीपुर से अपने किसी दोस्त के बारात में जा रहा था़ स्कॉर्पियो का संतुलन बिगडने से बिजली के खंभे से टकरा गयी व सड़क के किनारे पलट गई जिससे स्कॉर्पियो में सवार सात लोगो में से गोलू सहित उसके दो अन्य दोस्तो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
ठनका गिरने से झोपडी में लगी आग रघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के रकौली गाव में शुक्रवार को दोपहर के तीन बजे के करीब ठनका गिरने से रामप्रताप सिंह के झांेपड़ी में आग लग गयी. आग लगने से झोंपडी में रखा अनाज, कपड़ा सहित हजारों की संपति जल कर राख हो गयी.