profilePicture

जांच के दौरान मिला डेंगू का मरीज

सीवान: शहर के आंदर ढाला मुहल्ला निवासी अमित सोनी उम्र 24 वर्ष पिता त्रिलोकी प्रसाद सोनी गुरुवार की शाम सदर अस्पताल में डेंगू की जांच करने पहुंचा, जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे डेंगू होने की बात सामने आयी. बता दें कि युवक दिल्ली के नोयडा के सेक्टर नंबर 58 में रह कर काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 10:42 PM

सीवान: शहर के आंदर ढाला मुहल्ला निवासी अमित सोनी उम्र 24 वर्ष पिता त्रिलोकी प्रसाद सोनी गुरुवार की शाम सदर अस्पताल में डेंगू की जांच करने पहुंचा, जहां जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे डेंगू होने की बात सामने आयी. बता दें कि युवक दिल्ली के नोयडा के सेक्टर नंबर 58 में रह कर काम करता था. उसी दौरान उसे अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में बुखार आने लगा. उसके बाद स्थानीय स्तर पर दवा खायी. लेकिन बुखार ठीक नहीं हुआ. इसके बाद युवक ने अपना इलाज राममनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली में कराया. जहां उसे चिकित्सकों ने बताया कि डेंगू का लक्षण है. इसके बाद युवक आराम के लिए सीवान आ गया. और चिकित्सकों के निर्देशानुसार दुबारा जांच कराने के लिए सदर अस्पताल आया, जहां भी जांच में डेंगू का लक्षण चिकित्सकों ने बताया. बता दें कि एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा मरीज है. अस्पताल में उसका इलाज शुरू कर दिया गया. जिले के कई लोगों ने नगर पार्षद से मांग किया है कि गंदगी वाले स्थान को सफाई करायी जाये, ताकि बरसात के मौसम में डेंगू का प्रकोप नहीं बढ़ सके.

Next Article

Exit mobile version