7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पेक्टर ने की जांच, डाक कर्मियों पर होगी कार्रवाई

सीवान : प्रधान डाकघर में पिछले दो माह से कार्य बाधित होने से उत्पन्न हालात का विभागीय इंस्पेक्टर ने शनिवार को जायजा लिया. अभिकर्ताओं के प्रदर्शन व ग्राहकों की शिकायत पर यह जांच की गयी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पिछले तीन दिनों से यहां अभिकर्ता आंदोलनरत हैं.उनका […]

सीवान : प्रधान डाकघर में पिछले दो माह से कार्य बाधित होने से उत्पन्न हालात का विभागीय इंस्पेक्टर ने शनिवार को जायजा लिया. अभिकर्ताओं के प्रदर्शन व ग्राहकों की शिकायत पर यह जांच की गयी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
पिछले तीन दिनों से यहां अभिकर्ता आंदोलनरत हैं.उनका आरोप है कि 13 फरवरी से नये खाते नहीं खोले जा रहे हैं.साथ ही किसान विकास पत्र,सावधि जमा योजना समेत अन्य योजनाओं से भी नये ग्राहकों को लाभान्वित नहीं किया जा रहा है. हर दिन लोग निराश होकर लौट रहे हैं.
ऐसे में अभिकर्ताओं के व्यवसाय पर भी असर पड़ा है. इसको लेकर किये गये प्रदर्शन को संज्ञान में लेकर डाक अधीक्षक सत्य नारायण प्रसाद के निर्देश पर डाक निरीक्षक बीके दूबे ने प्रधान डाकघर का निरीक्षण किया. इस दौरान अभिकर्ताओं के साथ ही कर्मचारियों से वार्ता की गयी, जिसकी रिपोर्ट निरीक्षक श्री दूबे डाक अधीक्षक को देंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर डाक अधीक्षक सत्य नारायण प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही से समस्या उत्पन्न हुई है.रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
दो माह से अधिकांश योजनाओं में प्रगति शून्य : मध्य फरवरी से डाकघर का काम बाधित होने से कारोबार पर भी असर पड़ा है. आंकड़ों में देखें तो दिसंबर व जनवरी में प्रगति संतोषजनक रही है.
इसके बाद कार्य में निराशाजनक प्रगति दिखी. दिसंबर में बचत योजना के तहत 114 नये खाता तथा परिपक्वता राशि का 52 लोगों को भुगतान किया गया. आवर्ती जमा योजना का 180 नया खाता तथा 192 को भुगतान किया गया. मासिक आय योजना में 26 नया खाता खोला गया तथा 42 खाते बंद हुए. भविष्य निधि योजना के तहत 7 नये एकाउंट खुले.राष्ट्रीय बचत योजना से 2223 लोगों को लाभान्वित किया गया.
इसी तरफ जनवरी माह में बचत योजना के 124 खाते खुले तथा परिपक्वता राशि का 55 लोगों को भुगतान दिया गया. आवर्ती जमा योजना से 315 खाते खोले गये. साथ ही 101 खातों को अंतिम भुगतान किया गया. मासिक आय योजना के अनुसार 31 खाते खोले गये 50 को परिपक्वता धनराशि का भुगतान किया गया.
सावधि जमा योजना में 321 नये खाते खुले तथा 263 बंद हुए. भविष्य निधि योजना से सात नये लोग जुड़े. एनएसी 2497 लोगों को जारी किया गया तथा परिपक्वता राशि का 337 लोगों को भुगतान किया गया.2388 लोगों को किसान विकास पत्र दिया गया.अब हाल यह है कि मध्य फरवरी से ये सारे कार्य बाधित है. कर्मचारियों के न रहने से काम नहीं हो रहा है.
विभाग का दावा कर्मचारियों की है कमी : प्रधान डाकघर के प्रभारी डाकपाल श्याम बाबू चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के चलते परेशानी हो रही है. डाक सहायक के 38 पद में से आधी सीट खाली है. डिप्टी पोस्ट मास्टर का पद खाली है.
पोस्टमास्टर के सेवानिवृत्त होने के नौ माह बाद भी कोई नयी तैनाती नहीं हुई. पिछले 13 फरवरी से 16 फरवरी तक कोर बैंकिंग सेवा से शाखा को जोड़ने के लिए तकनीकी कार्य हुए, जिसे ऑपरेट करने में असुविधा के चलते भी परेशानी हो रही है.विभागीय अधिकारियों को रिक्त पदों पर तैनाती के लिए पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें