आप का अनशन जारी, एक की तबीयत बिगड़ी
फोटो-03-आमरण अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताअनशन का चौथा दिन आप के उत्तर बिहार के संयोजक शत्रुघ्न साहु ने साथियों का लिया हालप्रशासन पर शिक्षा माफियाओं के दबाव में काम करने का लगाया आरोपसीवान. री एडमिशन के विरोध में समाहरणालय गेट पर चल रहा आम आदमी पार्टी का आमरण अनशन शनिवार को चौथे […]
फोटो-03-आमरण अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताअनशन का चौथा दिन आप के उत्तर बिहार के संयोजक शत्रुघ्न साहु ने साथियों का लिया हालप्रशासन पर शिक्षा माफियाओं के दबाव में काम करने का लगाया आरोपसीवान. री एडमिशन के विरोध में समाहरणालय गेट पर चल रहा आम आदमी पार्टी का आमरण अनशन शनिवार को चौथे दिन भी जारी रही. एक अनशनकारी की हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस बीच पार्टी के उत्तर बिहार के संयोजक शत्रुघ्न साहु ने अनशनकारियों से मिल कर उनका हाल-चाल लिया. श्री साहु ने कहा कि प्रशासन ने अनशनकारियों की अब तक सुधि नहीं ली है. उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा, तो आंदोलन को राज्य स्तर पर चलाया जायेगा. अनशन पर चौथे दिन जिला संयोजक सत्येंद्र कुशवाहा,जिला सचिव जलालुद्दीन अहमद, चंद्रशेखर गिरि, अजय यादव रहे. अनशनकारी आशुतोष तिवारी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. अनशनकारियों के समर्थन में विकास कुमार सिंह, प्रवीण कुमार पांडे, विजय कुमार सोनी, नंदलाल अधिवक्ता, राजीव रंजन उर्फ राजू, संजीव कुमार पांडे, रामाधार यादव, बेचू भाई, बैजू उपस्थित रहे. दोपहर बाद आप कार्यकर्ताओं ने बयान जारी कर कहा कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश चंद्र पटेल ने वार्ता के दौरान मांगों पर विचार करते हुए जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक करने का आश्वासन दिया है. आप के जिला संयोजक सत्येंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रशासन अगर हमारे शांतिपूर्वक आंदोलन पर विचार नहीं करता है, तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.