रिक्शाचालकों ने की चादरपोशी

सीवान. बाबा हजरत अजगैब पीर रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौके पर हाफिजी चौक स्थित मजार पर जिला रिक्शा चालक मालिक संघ के अध्यक्ष मणिभूषण सिंह के नेतृत्व में चादरपोशी की गयी. इससे पूर्व रिक्शाचालकों ने जुलूस निकाला, जो हाफीजी चौक, शांति वट वृक्ष होते हुए इसलामिया कॉलेज के समीप स्थित पीर साहब की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 5:03 PM

सीवान. बाबा हजरत अजगैब पीर रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौके पर हाफिजी चौक स्थित मजार पर जिला रिक्शा चालक मालिक संघ के अध्यक्ष मणिभूषण सिंह के नेतृत्व में चादरपोशी की गयी. इससे पूर्व रिक्शाचालकों ने जुलूस निकाला, जो हाफीजी चौक, शांति वट वृक्ष होते हुए इसलामिया कॉलेज के समीप स्थित पीर साहब की मजार पर पहुंची. श्री सिंह ने कहा कि पीर बाबा सबकी मन्नत पूरी करते हैं. चादरपोशी करनेवालों में महामंत्री शिव कुमार शर्मा, मो आबिद, रामचंद्र पटेल, राज कमल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version