22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर समझ कर पांच युवकों को पीटा, थाने क ो घेरा

जामो (सीवान). थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब लोगों ने चोर समझ पांच युवकों को पकड़ लिया तथा धुनाई करने लगे. मौके पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से युवकों को छुड़ा पायी. जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के बरौली थाने के […]

जामो (सीवान). थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब लोगों ने चोर समझ पांच युवकों को पकड़ लिया तथा धुनाई करने लगे. मौके पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से युवकों को छुड़ा पायी. जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के बरौली थाने के माधोपुर गांव के खैनी व्यवसायी जयप्रकाश साह पांच मजदूरों के साथ लकड़ी पड़ौली में व्यवसाय के सिलसिले में गये थे. रात को खैनी ट्रक पर लादने के बाद मजदूरों को रुपये व खर्च देकर सुबह चले जाने को कहा. लेकिन पांचों मजदूर जीतू राम, कुंदन राम, रितेश राम, रामाकांत राम तथा दारोगा राम रात को ही चले गये. डुमरी तथा छतीसी के बीच थे, तभी सभी लोग पानी पीने एक चापाकल के पास जा रहे थे. इसी दौरान गांव में चोर का हल्ला हुआ तथा ग्रामीणों ने इन पांचों को पकड़ लिया तथा धुनाई करने लगे. सूचना पाकर जामो के थानाध्यक्ष मो अकबर वहां पहुंचे. पुलिस को देख कर ग्रामीण और आक्रोशित हो गये तथा पथराव करने लगे. किसी तरह पांचों को पुलिस बचा कर थाने लायी. सुबह जब बरौली थाने के माधोपुर में यह सूचना मिली तो महिलाओं के साथ करीब पांच सौ लोग थाने पर जमा हो गये तथा थाना का घेराव कर लिया. सूचना पाकर एसडीपीओ महाराजगंज अवकाश कुमार, इंस्पेक्टर नंदू शर्मा, गोरेयाकोठी के थानाध्यक्ष सरोज कुमार थाने पर पहुंचे. एसडीपीओ ने माधोपुर के मुखिया विजय कुमार, सरपंच बीरबल हुसैन, धर्मेंद्र सहित कुछ लोगों ने बुलाया तथा हिरासत में रखे गये पांचों की जांच पड़ताल शुरू की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें